बोईसर | एक शाम बाबा रामदेवजी के नाम,विशाल भक्ति संध्या व भंडारे का आयोजन,उमड़ेगा भक्तो का सैलाब

by | Sep 16, 2023 | पालघर, महाराष्ट्र

बोईसर : शहर के टीमा हॉल टाकी नाका में एक शाम बाबा के नाम पर विशाल भजन संध्या का आयोजन रखा गया है । भाद्रवासुदी बीज,रविवार को शाम 7 बजे से भजन संध्या आरंभ होगी ।
श्री बाबा रामदेव सेवा समिति के सानिध्य में व जय श्री राम ग्रुप के तत्वाधान में बोईसर में पहली बार बाबा रामदेव जी का भंडारा व जागरण कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है । इस विशाल भजन संध्या में गजेन्द्रसिंह राजपुरोहित एंड पार्टी भजनों की प्रस्तुति देंगे इस जागरण में बड़ी संख्या में भक्तो के जुड़ने की उम्मीद है ।

आपको बतादे की गाँव रुणिचा अर्थात रामदेवरा आज लाखों भक्तो की श्रदा और भक्ति का संगम बीते सैकड़ो सालों से बना हुआ हैं. जिनकी वजह हैं । रुणिचा में जन्म लेंने वाले बाबा रामदेव जी आज राजस्थान के प्रसिद्ध लोकदेवता हैं, भाद्रपद बीज (जन्मतिथि) बाबा रामदेव जी जयंती के दिनों रामदेवरा में विशाल मेला भरता हैं,राज्य के अन्य हिस्सों सहित गुजरात मध्यप्रदेश व देश-विदेश से भक्त बाबा का दर्शन पाने के लिए सैकड़ो दिन की पैदल यात्रा कर रामदेवरा पहुचते हैं.

यह न्यूज जरूर पढे