बोईसर | शिवशक्ति सामाजिक संघठना का रक्तदान शिविर संपन्न,बनाया रिकॉर्ड

by | Sep 16, 2023 | पालघर, महाराष्ट्र

पालघर । शिवशक्ति सामाजिक संगठना बोईसर के तत्वावधान में श्रमिक सेना कामगार संगठना और पालघर ऑटो-रिक्शा टैक्सी चालक मालक संगठना द्वारा औद्योगिक शहर बोईसर प. डॉन बास्को स्कूल खोदाराम बाग में महाराष्ट्र राज्य के पूर्व उत्पादन शुल्क मंत्री व ठाणे जिला पालक मंत्री गणेश नाईक के जन्मदिन के अवसर पर शुक्रवार को महारक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।

इस शिविर में करीबन डेढ सौ लोगों ने जरुरतमंदों के जीवनदान के लिए रक्तदान किया। 28 वर्षो से जारी इस महादान में आज 6 हजार का आँकडा पार हो गया।
शिवशक्ति सामाजिक संगठना के निमंत्रण पर कार्यक्रम में लोगो ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया । संगठना द्वारा जारी प्रमुख सेवा कार्यों में 30 वर्षों से शहर के आसपास एंबुलेंस व शव वाहिनी सेवा, 28 वर्षों से रक्तदान शिविर, 20 वर्षों से पालघर डहाणू तालुका स्पोट्र्स एशोसिएशन संलग्न मुंबई क्रिकेट एशोसिएशन द्वारा क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर, 18 वर्षो से कलाक्रीडा महोत्सव में जिले के जरूरतमंद प्रतिभावान छात्रों के प्रतियोगिता असहाय छात्रों को पाठ्यक्रम व खेलकूद सामग्रियां, बेरोजगार के लिए रोजगार के सुअवसर, कामगार संगठना के बदौलत हजारों मजदूरों को न्याय, कोरोनाकाल मे गरीबों को अन्नदान और दहीहंडी तथा गणेशोत्सव का बोईसर में भव्य आयोजन जैसे कार्य किये जाते है।
महारक्तदान शिविर में विधायक राजेश पाटील, जि.प. उपाध्यक्ष पंकज कोरे, उपसभापति मिलिंद वडे, बीडीओ रेवंडकर,पूर्व कृषि सभापति अशोक वडे,शिवसेना जिला प्रमुख कुंदन शंखे, जि.प.सदस्य महेंद्र भोणे, पूर्व डिवाईएसपी हेंगांजे, मुख्याध्यापक डिमेलो, जितेंद्र संखे, प्रभाकर राऊल, जगदीश धोड़ी, पूर्व नगराध्यक्ष उत्तम पिंपले सहित शहर के बुद्धिजीवी नागरिक उपस्थित रहे।
शिवशक्ति सामाजिक संगठना प्रमुख संजय जे. पाटील ने जरुरतमंदों के लिए प्रेरणादायी संकल्प लिए जीवन का सर्वश्रेष्ठ दान करने वाले रक्तदाताओं,कार्यक्रम में उपस्थित मेहमानों व सहयोगियों का आभार जताया ।

यह न्यूज जरूर पढे