पाली : भाजपा की परिवर्तन यात्रा की सभा दिनांक 11सितंबर 2023 को बाली किला मैदान आयोजित हुई . सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता एडवोकेट हीरसिंह राजपुरोहित ने बताया कि राजस्थान में नए 19 जिले बनाए परंतु बाली को जिला नही बनाया गया.बाली को जिला नही बना के आम जन मानस के साथ कांग्रेस सरकार ने अन्याय किया है.मापदंड पूर्ण नहीं करने वाले भी कई जिले बनाए है लेकिन बाली पूर्ण मापदंड पूरे करने के बावजूद भी बाली को जिला नही बनाकर हमारी आने वाली पीढ़ी के साथ खिलवाड़ किया है , राजपुरोहित ने कांग्रेस सरकार को घेरते हुए बताया कि कांग्रेस ने बेरोजगारी भत्ता नहीं देकर युवाओं के साथ वादाखिलाफी की है, अनेकों बार पेपर लीक करके युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया, किसानों का कर्ज माफ नही करके किसानों के साथ वादाखिलाफी की है, बहुत से ऐसे वादे आम जन को किए थे वो पूरे नही किए है , पूरे प्रदेश में जंगलराज है अराजकता का माहौल है, कही कोई किसी की गर्दन काट के चला जाता है, कही कोई बहन बेटियों के साथ दरिंदगी कर देता है परन्तु सरकार की नींद तक नहीं उड़ रही है इसलिए ऐसी सरकार को बदलने की आवश्यकता है . राजपुरोहित ने परिवर्तन की शुरुआत बाली से करने का आह्वान भी किया ।