Palghar | विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने की लंपी बीमारी से ग्रस्त पशुओं की समुचित ईलाज की मांग

by | Sep 13, 2023 | पालघर, महाराष्ट्र

पालघर : विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल दहानू प्रखंड की ओर से पालघर जिले में लंपी बीमारी से ग्रसित पशुओं के समुचित ईलाज की मांग की है। पालघर जिले के गोवंश जानवरों में तेजी से फैल रही लंपी नामक बीमारी पशु पालन करने वाले लोगों के लिए चिंता का विषय बन गई है। चूंकि इस बीमारी की चपेट में आने वाले जानवरों की जान जोखिम में पड़ जाती हैं और कभी भी यह बीमारी जानलेवा भी साबित हो सकती है। इस जानलेवा लंपी बीमारी से छुटकारा दिलाने हेतु विश्व हिंदू परिषद बजरंग दहानू प्रखंड की ओर से पालघर जिले के दहानू शहर के मुख्याधिकारी नगर परिषद दहानू के नाम से ज्ञापन सौंप गया और संबंधित सरकारी पशु चिकित्सा विभाग की ओर से जल्द से जल्द हैं।

इस पर अमल करते हुए पशुओं के लंपी बीमारी का ईलाज शुरू करने की मांग की। दहानू प्रखंड गौ सेवा प्रमुख ऋषिकेश मालवीय ने बताया कि सरकारी पशु चिकित्सा विभाग को यदि इस बीमारी से पीड़ित जानवरों के ईलाज के दौरान मदद के लिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की टीम की जरूरत पड़ती है तो यह टीम सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहेगी ।

यह न्यूज जरूर पढे