वानगांव | बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश कर 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार,5 बाइक जब्त,जांच में सामने आया बड़ा खुलासा गांव के लड़के ही देते थे चोरी को अंजाम

by | Sep 12, 2023 | पालघर, महाराष्ट्र

पालघर : जिले की वानगांव पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के 5 अपराधों का खुलासा करते हुए 5 मोटरसाइकिल जब्त करने में सफल रही. पालघर जिले में पिछले सालों में वाहन चोरी के कई मामले दर्ज किए गए थे। पर शातिर चोर पुलिस की पकड़ से बाहर थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए,पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल के मार्गदर्शन में स्थानीय क्राइम ब्रांच पालघर को उक्त अपराध में आरोपियों का पता लगाकर और उन्हें गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया था। तदनुसार, सहायक पुलिस अधीक्षक और उप प्रभागीय पुलिस अधिकारी, बोईसर डिवीजन व वानगांव पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी के नेतृत्व में वानगांव पुलिस स्टेशन के अधिकारी अलग-अलग टीम बनाकर अपराधों का जांच करने के आदेश दिया. उक्त टीम को कोकांसरवाड़ा, कोमपाड़ा, वानगांव (पु) का एक 17 वर्षीय युवक की मोटरसाइकिल चोरी की गोपनीय सूचना मिली. प्राप्त जानकारी के आधार पर संदिग्ध आरोपी की तलाश करते समय वह कांसवाड़ा, कोमपाड़ा से उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर पता चला कि उसका दोस्त रिजवान गोगा ( 22 ) बॉबी रामअवतार विश्वकर्मा ( 22 ) दोनो आरोपी वानगांव निवासी ने चोरों को अंजाम देकर सावटा निवासी ब्रिजेश धनीराम निषाद (18 ) को मोटरसाइकिल बेच दिए गए थे । पुलिस ने उसके गैराज को कब्जे में लेकर तलाशी ली गई तो चोरी की 5 मोटरसाइकिलें बरामद हुईं।

वांगगांव पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 379 के तहत केस दर्ज जांच शुरू की तो पता चला कि आरोपियों का इरादा वानगांव क्षेत्र से कई मोटरसाइकिलें चोरी करने और उन्हें स्क्रैप के रूप में बेचने का था, गिरफ्तार आरोपियों को कुल 2.78 लाख रुपये के माल सहित गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज शिरसाट,बोईसर उपविभागीय पुलिस अधिकारी नित्यानंद झा के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक संदीप कहाले,पुलिस निरीक्षक नितिन डोंगरे,वसंत महाले,संदीप टोकरे,तुषार बोरसे, रामदास करबट,प्रशांत हम्बिरे, प्रकाश भरभारे,सिद्धार्थ गायवाड,विशाल वाज़े, देवानंद पोटवाले, विश्वंभर शेवाले वानगांव पुलिस स्टेशन की टीम ने सफलतापूर्वक आरोपियों को गिरफ्तार कर इन मामलों का पर्दाफाश किया ।

यह न्यूज जरूर पढे