सादडी नगर में विहिप की बैठक आयोजित की जिसमे विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष मूलाराम गेहलोत की अध्यक्षता में आयोजित हुई । बजरंग दल प्रखंड संयोजक महिपाल प्रजापत ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद के कार्य विस्तार को लेकर आज सादडी नगर की बैठक का आयोजन किया जिसमे बजरंग दल शौर्य जागरण यात्रा 21,22, 23 सितम्बर को लेकर चर्चा की गई व 22 सितम्बर को सादडी में धर्मसभा व शोभायात्रा का स्वागत कार्यक्रम को लेकर तैयारियां संबंधित चर्चा व जिम्मेदारी सौपी गई।
जिला अध्यक्ष मूलाराम गेहलोत ने बताया कि राममंदिर की पुनः प्रतिष्ठा जनवरी माह में होने जा रही है जिसको लेकर पूरे देश मे शौर्य जागरण यात्रा निकालकर जन जागरण किया जायेगा।
जिला मंत्री शैतानसिंह बिरोलिया ने संगठन के विस्तार के लिए दायित्व सौपे जिसमे देसुरी प्रखंड की मातृशक्ति संयोजिका यशोदा भाटी व सादडी खण्ड के बजरंग दल संयोजक राकेश राईका को नियुक्त किया।
सादड़ी में आने वाली शोर्य जागरण यात्रा का प्रभारी पन्नालालजी टॉक को मनोनीत किया गया। भाजपा नेता हीरसिंह राजपुरोहित, सेवाभारती के प्रांत सहमंत्री विजयसिंह माली व भाजपा के युवा मोर्चा अध्यक्ष नारायण राईका ने मातृशक्ति संयोजिका यशोदा भाटी व सादडी बजरंग दल राकेश राईका को शुभकामनाएं व बधाई दी और कहा कि संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए कार्य करे।
इस दौरान भाजपा नेता हीरसिंह राजपुरोहित, सेवाभारती के प्रांत सहमंत्री विजयसिंह माली, भाजपा के युवा मोर्चा अध्यक्ष नारायण राईका, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष दीपक श्रीमाली समेत कई प्रबुद्धजन मौजूद थे।