परशदेपुर : खुर्द बछवल गांव में चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना

by | Sep 7, 2023 | उत्तर प्रदेश, रायबरेली

परशदेपुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत खुर्द बछवल गांव मजरे हाजी पुर में बीती रात चोरों ने दो घरों मे सेंध कर नगदी समेत हजारों का माल किया पार किया,जिसकी घर वालों को भनक तक लगने नही दी । सुबह जब घर वाले जागे तो देखा कि घर में सामान बिखरा हुआ पड़ा था और पीछे दीवार कटी हुई है । पीड़ित परिवार ने डायल 112 पर सूचना दी जिन्होंने मौके पर पहुंच कर चोरी घटना की जानकारी ली और अपने उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया। वही पीड़ित डाक्टर जगदीश ने बताया कि रोज की भांति खाना खा कर सो गए सुबह जब उठा तो देखा कि घर मे उजाला फैला हुआ है और सामान इधर उधर बिखरा हुआ है पीछे दीवार कटी हुई है घर में रखे हुए 20 हजार नगद, पायल ,नाक की कील व कान का झुमका गायब है, वहीं दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित दूसरे मकान में चोर दीवार काटने में असफल हो जाने पर चोरों ने बल्ली के सहारे छत पर चढ़ कर घर मे कुछ नगद व डबल बेड का कम्बल उठा ले । पीड़ित रामेंद्र सरोज की पत्नी ने बताया कि हम लोग शाम आठ बजे तक बकरी भैंस ले कर पुराने घर में चले गए थे सुबह जब आए तो ताला खोला तो देखा सारा सामान बिखरा पड़ा था। चौंकी प्रभारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि शिकायत मिली है आगे की जांच के बाद ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।

यह न्यूज जरूर पढे