पालघर | भीषण सड़क हादसा,कार के उड़े परखच्चे,3 की मौत 2 घायल

by | Sep 6, 2023 | पालघर, महाराष्ट्र

पालघर : मुंबई-अमदाबाद हाईवे पालघर खंड में हादसों की तादाद बढ़ती ही जा रही है । एक बड़ा हादसा हुआ जिसमें सातीवली ब्रिज पर बजरंग ढाबा के सामने सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। गुजरात की तरफ तेजी से जा रहे कार के ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी डिवाइडर पार करके दूसरी तरफ चली गई। तभी सामने से आ रहे ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। यह हादसा इतना भयानक था की कार ड्राइवर सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी संस्कृति हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

इस भीषण हादसे में सभी मृतक और घायल राजस्थान के रहने वाले हैं। बुधवार तड़के मारुति स्विफ्ट कार (एचआर 20 एजी 0226) मुंबई से गुजरात की ओर जा रही थी। इस गाड़ी में अशोक सिंघानिया, सुभाष शोत्रा, बनवारीलाल जेधिया, किसन व एक अन्य लोग यात्रा कर रहे थे। सुबह करीब 6 बजे के आसपास कार बजरंग ढाबा के सामने सातीवली ब्रिज पार कर रही थी, तभी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। गाड़ी की रफ्तार इतनी थी कि गाड़ी डिवाइडर पार कर मुंबई रूट पर जाने वाली ट्रक से टकरा गई। उसी समय सिलवासा की तरफ से आ रहे ट्रक (एमएच 48 बीएम 5989) ने गाड़ी को टक्कर मार दी, इस हादसे में स्विफ्ट कार के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। हादसे की सूचना पाकर हाईवे पुलिस मौके पर गई और एंबुलेंस से तीन घायलों को संस्कृति अस्पताल और दो को गैलेक्सी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। घायलों में से दो की इलाज के दौरान मौत हो गई।
राजमार्ग उपनिरीक्षक विट्ठल चिंतामन ने बताया कि दुर्घटना के बाद राजमार्ग पर लगे जाम को हटाने के लिए राजमार्ग पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क के किनारे किया। वालिव पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है और ट्रक चालक प्रदीप गौड़ को हिरासत में लिया है।

यह न्यूज जरूर पढे