बोईसर | श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर भव्य कार्यक्रम,भक्तो को मिलेगा भगवान के अलौकिक दर्शन का लाभ

by | Sep 3, 2023 | पालघर, महाराष्ट्र

बोईसर : श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बोईसर ईस्ट के टाटा क्लब हाऊस में भव्य “श्री कृष्ण जन्मोत्सव” का आयोजन किया जा रहा है। इस्कॉन तलासरी- बोईसर द्वारा आयोजित इस भव्य महोत्सव को लेकर भक्तो में उत्साह का माहौल है ।
इस भव्य उत्सव में भक्त सर्वव्यापी भगवान कृष्ण के अलौकिक रूप का दर्शन करेंगे जन्माष्टमी के इस भक्तिमय माहौल में भक्तों को भगवान श्री कृष्ण की उपस्थिति के आभास की अनुभूति प्रदान होगी ।

वैसे तो जन्माष्टमी पर भक्त अपने घरों में कान्हा जी की पूजा पाठ कर उत्सव मनाते है पर अबकी बार बोईसर वासियो के लिए अच्छी खबर यह है कि इस्कॉन द्वारा आयोजित इस भव्य महोत्सव में भक्त व भगवान दोनो इस आयोजन में भाग लेंगे,मतलब अपने कान्हा जी को भी जन्मोत्सव में लेकर जा सकते है,वहां पर सामूहिक पूजा होगी साथ ही संगीतमय,भक्तिमय वातावरण में भक्त और भगवान का अविसवस्मर्णीय मिलन भी होगा ।

कार्यक्रम की रूपरेखा

● मधुर कीर्तन व कृष्ण कथा – शाम 7 बजे
● सांस्कृतिक गतिविधियां – रात्रि 8:30 बजे
● महाभिषेक – रात्रि 9:30 बजे
● महाआरती – रात्रि 10:30 बजे
● महाप्रसाद – रात्रि 11 बजे से

कार्यक्रम स्थल व दिन

● महोत्सव दिवस – बुधवार, 6 सितंबर 2023
● पता – टाटा हाउस क्लब,नियर स्मार्ट बाजार,टाटा हाउसिंग,बेटेगाव,बोईसर पूर्व

यह न्यूज जरूर पढे