पालघर | 7 साल से ‘सबूत’ के साथ घूम रहा था हत्यारा, गिरफ्तारी के बाद हुआ हैरान कर देने वाला खुलासा

by | Sep 1, 2023 | पालघर, महाराष्ट्र, मुंबई, वसई विरार

Palghar : वैसे कहा भी जाता है कि कोई भी अपराध फूलप्रूफ नहीं होता है। अपराधी कोई न कोई गलती जरूर करता है, जिससे वह कानून के शिकंजे में आ ही जाता है। कुछ इसी तरह का एक मामला पालघर में सामने आया है, जिसमें हत्या के आरोप में एक शख्स को उत्तर प्रदेश ने 7 साल बाद दर दबोचा है।

जानिए मामला

शिवबाबू निषाद नाम का यह शख्स यूपी के चित्रकूट जिले में एक शख्स की हत्या करने बाद से लगातार 7 साल से फरार चल रहा था। हैरान कर देने वाली बात यह है कि वह सबूत अपने साथ लेकर चल रहा था यानी उसने अपने शरीर पर टैटू बनवा रखा था।

टैटू से आया पकड़ में

जानकारी के मुताबिक पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि ये टैटू तीन सितारे के रूप में उसके शरीर पर थे, जिसे उसने मिटाने की कोशिश भी की थी पर थोड़ा सा छूट गया । पुलिस को अपराधी तक पहुंचने में 7 साल का समय लग गया।

लूट के लिए की हत्या

आरोपी शिवबाबू निषाद ने वर्ष 2016 में विवाद के चलते अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर सुभाष चंद्रा उर्फ भलू रामसागर गुप्ता की हत्या दी थी। इसके बाद से वह लगातार फरार चल रहा था। यह हत्या के लूट के कारण हुई थी। आरोपी शिव ने पहले तो अपने तीन साथियों के साथ मिलकर सुभाष चंद्रा की हत्या की फिर शव को बोरे में डालकर फेंक दिया। इसके बाद ज्लेवारी और मोटसाइकिल लूट ली, इसके बाद वह फरार हो गया।

यह न्यूज जरूर पढे