पालघर: आतंक और हिंसा के कार्यो में शामिल होने के लिए वुवको को कट्टरपंथी बनाने के मामले में फरवरी में बोईसर और बेंगलुरु से दो युवाओं को गिरफ्तार किया गया था, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बोईसर में तीन और संदिग्धों के आवासों पर छापेमारी की। पालघर जिले के बोईसर में 31 अगस्त की सुबह जिन संदिग्धों पर छापा मारा गया वे बोईसर के अवधनगर और आज़ाद नगर इलाके में रहते हैं। एजेंसी ने उनके इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जब्त कर लिया है और उन्हें एनआईए बेंगलुरु कार्यालय में आगे की जांच के लिए बुलाया है।
इस साल 11 फरवरी को एनआईए ने पालघर से 24 वर्षीय हमराज़ वोर्शीद शेख और बेंगलुरु से मोहम्मद आरिफ को गिरफ्तार किया था, जिन्होंने अन्य युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के लिए अल-कायदा की गतिविधियों से संबंधित एक मामले में अफगानिस्तान जाने की व्यवस्था की थी। दोनों को बेंगलुरु के थानिसंड्रा और महाराष्ट्र के बोईसर में की गई तलाशी के दौरान पूछताछ के लिए उठाया गया था।