बोईसर : मनसे विद्यार्थी सेना ने बोईसर ग्रामपंचायत के ग्राम विकास अधिकारी से विभिन्न समस्याओ को लेकर ज्ञापन दिया जिसमे मानसून के दौरान बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए एक उपचारात्मक योजना (कीटाणुशोधन) बनाने के संबंध में ,दूसरा बोईसर ग्राम पंचायत सीमा में स्वच्छता अभियान चलाये जाने के बाबत में,तीसरा बोईसर ग्राम पंचायत क्षेत्र में जीवदानी निवास के पास गंदे पानी की निकासी की सुचारू व्यवस्था करने के संदर्भ में पत्र दिया गया और जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने को लेकर चर्चा की गई ।
मौके पर मनसे विद्यार्थी सचिव सत्यम मिथिलेश मिश्रा, मनसे उपविभाग अध्यक्ष वसंत तरसे, शाखा अध्यक्ष जयेश वाघेला, शाखा अध्यक्ष भूषण पाटिल, आकाश यादव, पंकज चौरसिया, स्थानीय निवासी संजीव रोन्यार्जी, निखिल शिंदे और बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।