पालघर | राजमार्ग पर ट्रक में लगी आग, वाहन जलकर खाक होने के बाद बोईसर व दहानू से पहुंची दमकल की गाड़ियां

by | Aug 29, 2023 | पालघर, महाराष्ट्र

पालघर : जिले में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर मंगलवार को एक ट्रक में आग लग गई जिससे व्यस्त मार्ग पर कुछ घंटों तक यातायात बाधित रहा।
मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। आग की लपटें दूर से देखी जा सकती थीं। ट्रक में मेदवन के पास राजमार्ग पर सुबह करीब आठ बजे आग लगी जब वह गुजरात से मुंबई की तरफ जा रहा था। आग की लपटें देखने के बाद ट्रक का चालक और सहायक उससे बाहर कूद गए। इस हादसे के कारण राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही कुछ घंटों तक बाधित रही।

घटना के बाद बोईसर औऱ दहाणु के दमकल विभागों को सूचना दी गई लेकिन दमकल वाहनों के आने तक ट्रक जल कर पूरी तरह से खाक हो गया। आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।

यह न्यूज जरूर पढे