पालघर से चौकाने वाला मामला आया सामने, AI की मदद से लड़कियों का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया शेयर, पुलिस अफसर के 2 बेटे गिरफ्तार

by | Aug 24, 2023 | पालघर, महाराष्ट्र, वसई विरार

पालघर : जिले में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के गलत इस्तेमाल का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पुलिसकर्मी के दो बेटों ने AI की मदद से कई लड़कियों और महिलाओं के अश्लील वीडियो बना दिए और उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दिया.
जब पीड़ित लड़कियों ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट भी की.

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक घटना के बाद दो लड़कियों ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के मुताबिक यह जानकारी सामने आई कि संभवत: यह राज्य का पहला मामला है, जिसमें आपत्तिजनक वीडियो बनाने के लिए AI का इस्तेमाल किया गया है. अर्नाला समुद्री पुलिस स्टेशन का मामला है, आरोपियों की उम्र 19 और 21 साल है. दोनों के पिता मुंबई में पुलिस अधिकारी हैं.

आपत्ति जताने पर पीड़ित लड़कियों से की मारपीट

यह भी बात सामने आई कि आरोपियों ने महिलाओं और लड़कियों की तस्वीरों में AI टूल का इस्तेमाल करके अश्लील वीडियो तैयार किए. इनका शिकार बनीं दो लड़कियों ने वीडियो को लेकर आरोपियों के सामने अपनी आपत्ति जाहिर की. इसके बाद दोनों आरोपियों ने लड़कियों के साथ मारपीट की. थक-हाकर दोनों लड़कियां पुलिस के पास पहुंचीं और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया. पुलिस ने इस मामले में यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम (POCSO) की धाराओं के तहत भी केस दर्ज किया है.

यह न्यूज जरूर पढे