बोईसर : हर वर्ष की भांति बोईसर से सूर्या नदी कावड़ यात्रा में बड़ी संख्या में कावड़ियों ने भाग लिया । भगवे वस्त्र में बम भोले के जयकारों के साथ सैकड़ो कावड़ियों का जत्था बोईसर के आजादनगर व यादव नगर से रवाना हुआ ।
इस मौके पर सेवाभावी हिन्दू जनजागृति संस्था द्वारा मान हनुमान मंदिर पर फल,बिस्किट,चाय व पानी के सेवाकार्य का स्टॉल लगाया गया,जिसमे भोले भक्तो की सेवा करके संस्था ने पूण्य का लाभ लिया । इस सेवा कार्य मे सुबह से लेकर दोपहर तक संस्था की पूरी टीम डटी रही,अंत मे पंडाल प्रांगण की टीम के पदाधिकारियों द्वारा पूरी साफ सफाई की गई ।

इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रविसिंह, राष्ट्रीय महासचिव अमित बाबू,राष्ट्रीय संगठन मंत्री तुलसी छीपा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष हिम्मत जैन,राष्ट्रीय सचिव जगदीश माली,पालघर महिला जिलाध्यक्ष फाल्गुनी पिम्पले व अन्य पदाधिकारियों व टीम में गणेशाराम शर्मा,हरिपाल,संजय यादव,विजय गुप्ता,सुधीर सिंग,सुनील यादव,इंद्रजीत यादव,मुराली यादव,नागेंद्र सिंह,दिनेश वर्मा,सुभाष मौर्य, गोली भाई,सोनू निषाद,सोनू वर्मा,दीपचंद्र निषाद झिरदया राम मौर्य व महिला पदाधिकारी आशा चौधरी,सुस्मिता भोई,स्नेहल भानुशाली,वैशाली माने, कुसुम सिंह व सिमापाल,साधना सरोज,शिवदेवी सरोज व कंचन मिश्रा उपस्थित रहे ।