शिवशंकर शुक्ल
पालघर : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्तर भारतीय विकास मंच द्वारा कजरी महोत्सव 2023 धूमधाम से मनाया गया। इस महोत्सव का आयोजन संस्था अध्यक्ष नागेंद्र तिवारी द्वारा नालासोपारा पूर्व में स्थित शादी डॉट काम हाल में रखा गया था । समारोह की अध्यक्षता पालघर शिवसेना सांसद राजेन्द्र गावित ने की । इस मौके पर पुर्व विधायक विलास तरे ,भाजपा प्रदेश सचिव रानी द्विवेदी , पुर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राजन नाईक ,शिवसेना जिला प्रमुख पंकज देशमुख , डॉ ओमप्रकाश दुबे , राजीवरत्न मिश्रा ,भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र पाटिल,हिन्दू जनजागृति संस्था के राष्ट्रीय महासचिव अमित बाबू , विनोद शुक्ला सहित बड़ी संख्या मे उत्तर भारतीय उपस्थित रहे । महोत्सव में आए विख्यात सुमधुर लोकगीत गायक सुरेश शुक्ला व ममता उपाध्याय द्वारा कजरी और देशभक्ति के गानों से उपस्थित जनसमूह झूमते नजर आये।
संस्था राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेन्द्र तिवारी ने अपने सम्बोधन में उत्तरभारतीय व हिंदी भाषी समाज के राजनीतिक विकास में अतिथियों के बीच हिस्सेदारी के हिसाब से भागीदारी देने पर जोर देते हुए कहा की प्रत्येक दल हमारे उत्तर भारतीय समाज को ठगते आ राहे है । किसी भी पार्टी का कोई भी कार्यक्रम होता है तो सबसे ज्यादा उत्तर भारतीय हमारा हिंदी भाषी समाज ही होता है , हमारे समाज को भी भागेदारी मिलनी चाहिए, आगे यह भी कहा की जिस पार्टी में जितनी सख्या है उस हिसाब से उन्हें भागीदारी मिले । अपने संबोधन में यह भी कहा की 90 प्रतिशत उत्तर भारतीय समाज के लोग ही भीड़ में दिखाई देते है। किसी भी दल की रैली हो चाहे कोई समारोह हो , हम अपने हक की बात करते है करते रहेंगे , हमारे उत्तर भारतीय समाज को अब तक सभी पार्टियों ने केवल अपनी राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल किया है ,जो अब नही चलेगा। हजारों की सख्या में उपस्थित जन समुदाय ने संस्था अध्यक्ष नागेंद्र तिवारी के वक्ताब्यो का समर्थन अपनी तालियो की गूंज से व्यक्त की।
इस अवर पर शिवसेना जिलाप्रमुख पंकज देशमुख ने महानगरपालिका चुनाव में उत्तरभारतीय हिंदी भाषी समाज को जीतने वाली सीट पर टिकट देने नगरसेवक बनाकर सदन में भेजने की बात कही ,वही राजन नाईक और रानी द्विवेदी ने उत्तरभारतीय समाज को टिकट देने और हर तरफ से मदत करने का आश्वासन दिया । समारोह अध्यक्ष राजेंद्र गावित ने अपने भाषण में संस्था के अध्यक्ष नागेन्द्र तिवारी से कहा हमारे ऊपर विश्वास करते हो ,मैं उत्तरभारतीय समाज के साथ हमेशा कंधे से कंधा मिला कर खड़ा रहूंगा ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विजयभान सिंह ,जयप्रकाश पांडेय ,अमित दुबे ,डॉ दिनेश चतुर्वेदी,सुनील तिवारी,विनय सिंह,श्रीकांत शुक्ला,बबलू दुबे , सुनील मिश्रा,चन्द्रप्रकाश यादव आदि ने अहम भूमिका निभाई ।