बोईसर | फेसबुक पर मित्र बनाकर देते थे सरकारी नौकरी का लालच,लाखो की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़,पढ़े पूरी खबर

by | Aug 19, 2023 | पालघर, महाराष्ट्र

पालघर : सावधान रहें,सतर्क रहें वरना कब कौन आपको बातों में उलझाकर या लालच देकर आपके साथ धोखाधड़ी कर लेगा आपको पता भी नही चलेगा । आजकल सोशल मीडिया इसके लिए बड़ा प्लेटफॉर्म बन गया । व्हाट्सएप्प,फेसबुक,इंस्टाग्राम पर आजकल धोखाधड़ी के मामले काफी बढ़ गए है। ऐसी ही एक घटना बोईसर से सामने आई है. फेसबुक पर दोस्त बनाकर रेलवे में सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक युवती से आर्थिक ठगी की गई है। इस मामले में कासा पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

जानिए क्या है पूरा मामला

दहानू तालुका की योगिता महादु चौधरी द्वारा दर्ज की गई शिकायत के बाद, एक आरोपी को नासिक से गिरफ्तार किया गया और दो अन्य को गिरफ्तार किया गया। कासा पुलिस को उत्तर प्रदेश से एक गिरफ्तारी करने में सफलता मिली है. मुख्य आरोपी दीपक किशोर दर्शन निवासी बोईसर फेसबुक के जरिए युवाओं को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता था और उनसे दोस्ती करता था. कुछ दिनों बाद आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ फेसबुक पर जिन युवक-युवतियों से दोस्ती करता था, उन्हें रेलवे विभाग में नौकरी दिलाने का लालच देकर लाखों रुपये वसूल लेता था।

24 लाख की ठगी
योगिता महादु चौधरी नामक युवती ने आरोपी को नौकरी दिलाने के लिए चार लाख रुपये तक का भुगतान किया था। योगिता चौधरी के साथ पालघर के तीन और लोगों ने कासा पुलिस स्टेशन में गवाही दी है कि उन्होंने इन आरोपियों को चार-चार लाख रुपये दिए थे. आरोपी के बार-बार जवाब देने पर योगिता चौधरी ने कासा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई और कुछ दिनों के बाद आरोपी का फोन बंद हो गया।

पुलिस को मिली सफलता
कासा पुलिस स्टेशन के प्रभारी पुलिस निरीक्षक नामदेव बंदगर के मार्गदर्शन में, पीएसआई संदीप नागरे ने जाल बिछाया और मुख्य आरोपी दीपक किशोर दर्शन को नासिक से और विवेक कुमार कैलास चंद्र और राहुल प्यारेलाल पाल को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया। इस मामले में कासा पुलिस स्टेशन में धारा 420, 406, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है और इन आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया गया. अभियुक्तपुलिस को संदेह है कि राज्य के कुछ और युवाओं को नौकरी का लालच देकर ठगा गया है ।

यह न्यूज जरूर पढे