बोईसर | विश्व हिन्दू परिषद का व्यापक बैठक सम्पन्न

by | Aug 19, 2023 | पालघर, महाराष्ट्र

पालघर बोईसर प्रखंड विश्व हिन्दू परिषद का व्यापक बैठक बोईसर के टीमा हॉल में हुआ जिसमे में विश्व हिन्दू परिषद केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिल भारतीय समरसता प्रमुख देवजी रावत एवं विहिप के क्षेत्र संगठनमंत्री श्री रंग राजे ने कार्यकताओं को संगठन के महत्व के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी ।


श्री रंग राजे ने विश्व हिन्दू परिषद के कार्यो को बताते हुए कहा की गाँव -गाँव जाकर हिन्दू समाज को जोड़ने का कार्य करें । साथ ही बताया कि विहिप केवल बोलता नहीं बल्कि जिस कार्य को हाथ में लेता है ,उसको पूरा करता है जिसका उदाहरण अयोध्या में बन रहा श्री राम मंदिर है । आर्थिक रूप से कमजोर हिन्दुओं को व्यवसाय की व्यवस्था करना,हिन्दू समाज के गरीब बच्चो के लिए ट्यूशन और बाल संस्कार सेवा योजना एवं शारीरिक रूप से मजबूत करना । बजरंगदल के युवाओं के लिए वलोपासना केंद्र सामूहिक आरती व साप्ताहिक मिलन बजरंगदल कार्यकर्ताओं को ये सारे काम करना चाहिए देव जी रावत ने कहा आजादी का जश्न हम सभी ने अभी मनाया 15 अगस्त तो सभी को याद है लेकिन 14 अगस्त का दिन भी हम सबको याद करना चाहिए जब इस भारत भूमि का बटवारा हुआ था जिसमे 20 लाख हिन्दुओं की जाने गई। इस आजादी की बड़ी कीमत हम सभी को चुकानी पड़ी । मुगलों के आक्रमण भारत में हुए मंदिरों को तोडा गया । हिन्दू संस्कृति को नष्ट करने का काम किया गया । ये सब इसलिए हुआ की हिन्दू राजा संगठित नहीं थे । हम हिंदुयों को सजग रहने की आवश्यकता है । लव जिहाद धर्मांतरण गौ -रक्षा के क्षेत्र में काम करने की आवश्यकता है. समाज के हर वर्ग को जोड़ने की जरूरत है . देश में हिन्दू जनसंख्या लागातर घटना चिंता का विषय है .
इस व्यापक बैठक को विश्व हिन्दू परिषद के विभाग सह मंत्री महेश ने विश्व हिन्दू परिषद के सिद्धांतो और कार्य शैली के बारे में बताते हुए कहा की सकल हिन्दू समाज को आपसी भेदभाव भुलाकर एक मंच पर आना होगा । सभी कार्यकताओं को आवाहन करते हुए कहा विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल में अपना समय देंगे तभी संगठन मजबूत होगा ,साथ ही आगामी कार्यक्रमों में 20 अगस्त को मंदिर स्वच्छता अभियान संगठन द्वारा करना और बजरंग दल शौर्य यात्रा 12 अक्टूबर को पालघर जिले में होने वाली है ,वही जिले के मनोर में एक सभा का आयोजन किया जायेगा जिसके लिए सभी कार्यक्रताओं को तैयारी में लगने पर जोर दिया गया।
इस बैठक में कोकण प्रांत गौ रक्षा प्रमुख चंदनसिंह,विहिप नेता मुकेश दुबे,जरंग दल के जिला संयोजक जयेश घरत, जिला संगठन मंत्री विकास माकुने ,विश्व हिन्दू परिषद बोईसर प्रखंड के अध्यक्ष एस.पी. सिंह आदि मौजूद रहे !

यह न्यूज जरूर पढे