पालघर (Palghar) जिले के वाडा तालुका में पुलिस ने अपनी 32 वर्षीय पत्नी की हत्या करने के आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक यह वारदात गुरुवार दोपहर को हुई। ”पति-पत्नी जिले में धनवेपाड़ा में रहते थे। व्यक्ति को अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था, जिसकी वजह से उनके बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। बृहस्पतिवार को झगड़े के दौरान गुस्से पर काबू नहीं रख पाए 39 वर्षीय व्यक्ति ने पत्नी का गला घोंट दिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा। आरोपी पति अशोक मराडे को गिरफ्तार कर लिया गया है।