पालघर लोकसभा चुनाव लड़ेगी मनसे, पार्टी प्रमुख राज ठाकरे ने बनाया ये प्लान

by | Aug 18, 2023 | ठाणे, पालघर, महाराष्ट्र, वसई विरार

मुंबई : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए तैयारी शुरू कर दी है और चार सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है, जिनमें से तीन ठाणे (Thane) जिले में और एक पालघर सीट है.
ठाणे शहर में मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thackeray) की मौजूदगी में प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक में यह फैसला लिया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ठाणे और पालघर जिला अध्यक्ष अविनाश जाधव ने इस रिपोर्ट की पुष्टि की है.

राज ठाकरे के लक्ष्य के अनुसार अगले छह माह में 70 हजार से अधिक घरों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही पार्टी कार्यकर्ता सभी के घर जाकर नागरिकों की समस्याएं भी जान रहे हैं.

यह न्यूज जरूर पढे