Boisar | गणेश नगर में धूमधाम से मनाया गया “स्वतंत्रता दिवस”

by | Aug 17, 2023 | पालघर, महाराष्ट्र

बोईसर शहर में कई जगह 15 अगस्त पर कार्यक्रम हुए उसी कड़ी में हिन्दू जनजागृति संस्था की गणेश नगर शाखा के हरिपाल व संजय यादव की अगुवाई में “स्वतंत्रता दिवस” कार्यक्रम आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में “हिन्दू जनजागृति संस्था” की राष्ट्रीय कार्यकरिणी के पदाधिकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि सिंह, महामंत्री प्रवीण व्यास, महासचिव अमित बाबू, कोषाध्यक्ष हिम्मत जैन, संगठन मंत्री तुलसी राजेन्द्र छीपा व जिला पदाधिकारी कल्याण सिंह,गणेशराम शर्मा,थानाराम,आशा चौधरी,प्रियंका सिंह,पराग यादव,सहित बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी व नन्हे बच्चे उपस्थित रहे ।

संस्था के शीर्ष पदाधिकारियो ने देश की आजादी में देश के लिए जान गवाने वाले वीर शहीदों को याद कर नमन करते हुए व भारतीय सेना को सलाम करते हुए “भारत माता की जय” के उदघोष के साथ “ध्वजारोहण” किया गया.
आजादी के पावन पर्व पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय महामंत्री व राष्ट्रीय महासचिव ने अपने अपने शब्दों के माध्यम से उपस्थित जनमानस को सम्बोधित किया। नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओ द्वारा देशभक्ति नृत्य की अतुलनीय प्रस्तुति दी।
“हिन्दू जनजागृति संस्था” की ओर से कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ो बच्चो को उपहार वितरण किए व कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित सभी लोगो के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई थी । संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिंह ने संजय यादव व हरि पाल के द्वारा आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम की खूब सराहना करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित समस्त देशभक्त जनमानस से प्राप्त स्नेह, प्रेम व सम्मान पर सभी को हाथ आभार जताया।

यह न्यूज जरूर पढे