पालघर | केलवा सागरी पुलिस स्टेशन में भव्य रक्तदान शिविर,लोगो का मिला अच्छा प्रतिसाद

by | Aug 16, 2023 | पालघर, महाराष्ट्र

पालघर : जिला के केलवा सागरी पुलिस स्टेशन और रोटरी क्लब पालघर के सहयोग से रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन पर उक्त शिविर में 3000 नागरिकों ने भाग लिया और कुल 576 यूनिट रक्त एकत्र किया। इस शिविर में युवाओं को उत्साहपूर्ण प्रतिक्रिया मिली। उक्त कार्यक्रम में सांसद राजेंद्र गावित और पालघर जिले पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल व केलवा सागरी थाना प्रभारी भीमसेन गायकवाड़ केलवा सागरी थाना उपस्थित रहे ।

यह न्यूज जरूर पढे