नालासोपारा के यू.एस. ओस्तवाल इंग्लिश एकेडमी में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस

by | Aug 16, 2023 | पालघर, महाराष्ट्र, वसई विरार

  • देशभक्ति से ओतप्रोत विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों ने मोहा मन
  • अतिथियों के हाथों स्कूल परिसर में पौधारोपण, स्कूल में एस्ट्रोनॉमी रूम का शुभारंभ

वसई। नालासोपारा पूर्व के यू.एस. ओस्तवाल इंग्लिश एकेडमी में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस अपूर्व उत्साह के साथ मनाया गया। झंडा वंदन एवं मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता यू. एस. एकेडमी की सीईओ सुश्री लोरेन डेनियल्स ने की। इसके पश्चात प्रधानाचार्या श्रीमती कविता दुबे के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों पर मनमोहन प्रस्तुति दी। आर्मी की वेशभूषा में छोटे-छोटे बच्चों ने नाटिका प्रस्तुत कर सभी को रोमांचित कर दिया। अतिथि के रूप में आए सेवानिवृत्त सूबेदार राजू विश्वनाथ शर्मा, बविआ नेता पं. महेन्द्र शर्मा, समाजसेवी राजेश वर्मा, पत्रकार दिलीप द्विवेदी ने आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की और विद्यार्थियों में इन संस्कारों के लिए यू.एस. ओस्तवाल इंग्लिश एकेडमी की प्रधानाचार्या, शिक्षकों और बच्चों के अभिभावकों के प्रयासों की दिल खोलकर सराहना की। इस मौके पर स्कूल परिसर में पौधारोपण एवं स्कूल में एस्ट्रोनॉमी रूम का अतिथियों के हाथों फीता काटकर शुभारंभ किया गया। सभी कार्यक्रम यू.एस. एकेडमी की सीईओ सुश्री लोरेन डेनियल्स, प्रधानाचार्या श्रीमती कविता दुबे, समन्वयक श्रीमती कंचन विजयी, श्रीमती सरिता राय, श्रीमती फ्लाविया कारवालो, श्रीमती काजल सिंह सहित स्कूल की शिक्षिकाओं, विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों की उपस्थिति में संपन्न हुए।

यह न्यूज जरूर पढे