Palghar | चलती ट्रेन में गोलीबारी,RPF के ASI और 3 यात्रियों की मौत

by | Jul 31, 2023 | पालघर, महाराष्ट्र

महाराष्ट्र के पालघर से बड़ी खबर आ रही है. जयपुर मुंबई पैसेंजर ट्रेन में गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई है. खबर के मुताबिक, यह फायरिंग ट्रेन के के बी-5 कोच में हुई जहां आरोपी चेतन सिंह से अपने सहकर्मी एएसआई पर फायरिंग कर दी और फिर यात्रियों पर गोली चला दी.
जयपुर- मुंबई पैसेंजर ट्रेन में हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई है. यह ट्रेन गुजरात से मुम्बई आ रही थी. मरने वालों में एक RPF का ASI सहित 3 यात्री शामिल हैं. RPF के कॉन्स्टेबल चेतन ने ही सबको गोलिया मारी हैं. GRP मुम्बई के जवानों ने आरोपी कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार कर लिया और उसके बाद आरोपी को बोरीवली पुलिस स्टेशन में लाया गया. दोनों ही आरपीएफ कर्मी ऑन ड्यूटी पर थे और ऑफिशियल काम से मुंबई आ रहे थे. आरोपी जवान ने अपनी सर्विस गन से फायरिंग की.

यह न्यूज जरूर पढे