बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगामी चुनावों की पृष्ठभूमि में बीजेपी की नई कार्य स्थितियों की घोषणा की है।बीजेपी की इस राष्ट्रीय टीम में महाराष्ट्र से विनोद तावड़े, विजया राहटकर और पंकजा मुंडे को नियुक्त किया गया है। ऐसे में अब खबर है कि पंकजा मुंडे पर चुनाव को देखते हुए बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
बीजेपी नेता विनोद तावड़े को राष्ट्रीय महामंत्री का पद सौंपा गया है। वहीं विजया राहटकर और पंकजा मुंडे को राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।