पालघर व नंदुरबार में बनेगी हाईटेक मेडिकल कॉलेज,स्वास्थ्य मंत्री बोले जल्द पूरा किया जाएगा निर्माण कार्य

by | Jul 28, 2023 | पालघर, महाराष्ट्र

पालघर : स्वास्थ्य सेवा की बदहाली से जुंझ रहे जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिल गई है । पर जब तक नया जिला अस्पताल का निर्माण पूरा नही होता तब तक के दरम्यान पालघर जिला का स्वास्थ्य जिम्मा किसके भरोसे..?

क्या कहा चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने

स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए सरकार ने नंदुरबार और पालघर में मेडिकल कॉलेज स्थापित करेगी। चिकित्सा शिक्षा मंत्री हसन मुश्रीफ ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा चयनित नंदुरबार और पालघर जिलों में मेडिकल कॉलेजों के निर्माण और उन्नयन के लिए राज्य सरकार को एशियाई विकास बैंक से 4100 करोड़ रुपये की धनराशि मिलेगी।साथ ही मीडिया को यह भी बताया कि इन अस्पतालों का निर्माण जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

जिला अस्पताल के लिए संतोष जनाठे की अहम भूमिका

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आदिवासी समुदाय के जिन नायकों पर इतिहास की नजर नहीं पड़ी, उन्हें इतिहास की किताब में शामिल किया जाएगा। हमारी सरकार के दौरान आदिवासी बच्चों को प्रतिष्ठित स्कूलों में दाखिला दिया गया और आश्रम स्कूलों को अपग्रेड किया गया। साथ ही पालघर जिला अस्पताल के लिए लड़ाई लड़ रहे भाजपा नेता संतोष जनाठे का जिक्र करते हुए कहा था कि अस्पताल का कार्य भी जल्द ही शुरू किया जाएगा । उसी दरम्यान कुछ दिनों में निर्माण कार्य शुरू हो गया था । अब उसी जिले को अस्पताल के साथ मेडिकल कॉलेज की भी सौगात मिली है ।

मनीषा ताई ने पालघर के मार्मिक दर्द को समझा

पालघर जिले भर में मनीष ताई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर घूम रहा है जिसमे वो पालघर के स्वास्थ्य सेवा से चिंतित नजर आ रहे थे व इलाज के अभाव में हो रही मौत को लेकर सरकार से आग्रह करती नजर आ रही है । सुनिए 24 जून के इस वीडियो में मनीषा ताई ने क्या कहा…

https://twitter.com/chhipa_rajendra/status/1684974872014012416?t=Jf9KeK3_Huik2Npufw5K7w&s=08

यह न्यूज जरूर पढे