बोईसर शहर के व्यस्तम रोड मधुर होटल-अंबेडकर चौक के आसपास इतने बेहिसाब गड्ढे हो गए है कि कार भी हिसकोले खाने लगती है तो बाइक सवारों का तो बुरा हाल हो जाता है ।
जिसको लेकर शोशल मीडिया पर एक फोटो घूम रहा है जिसमे हालात का जिक्र करते हुए बताया गया है कि मधुर होटल वाले रास्ते को वजह बताया गया है । वैसे भले लोग उसे हंसी-मजाक में वायरल कर रहे है पर यह हकीकत से परे है क्योंकि इधर इससे भी सड़क का बुरा हाल हो गया है ।