Palghar | करंट लगने से व्यक्ति की मौत के मामले में महावितरण के 2 कर्मचारी निलंबित,पीड़ित परिवार को 4 लाख का मुआवजा

by | Jul 27, 2023 | पालघर, महाराष्ट्र, वसई विरार

Palghar : जिले के नालासोपारा पूर्व के प्रगति नगर इलाके में महावितरण की लापरवाही के चलते एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई थी । महावितरण ने मामले की जांच के बाद एक इंजिनियर सहित दो लोगों को निलंबित कर दिया है।
बता दें कि,प्रगति नगर निवासी आशीष शर्मा(33) की 2 जुलाई को रात्रि लगभग 9 बजे के आस- पास सड़क पर पैदल जाते समय पैर फिसल गया। वह पास में लाइट की मिनी पिलर बॉक्स में हाथ लग गया ,जहां उसे जोर का झटका लग गया था जिससे बेहोश होकर गिर पड़ा। आनन-फानन में उसे वसई विरार मनपा (तुलिंज) हॉस्पिटल ले जाया गया। जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुरुवार को वसई डिवीजन के अधीक्षक अभियंता शंकर खंदारे ने बताया कि,महावितरण प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया व विभागीय जांच के बाद इंजीनियर (धीरज यादव) व लाइनमैन ( बिराजदार संदीप ) को निलंबित कर दिया है तथा मृतक के परिवार को 4 लाख रुपये की आर्थिक मदद की राशि महावितरण विभाग ने दी है।

यह न्यूज जरूर पढे