पालघर | जिले भर में भारी बारिश के चलते बांध लबालब, सूर्या नदी के किनारे के गांवों को किया अलर्ट

by | Jul 27, 2023 | पालघर, महाराष्ट्र, वसई विरार

पालघर: जिले में भारी बारिश जारी है. जिले की सूर्या परियोजना सर्वाधिक जल क्षमता वाली परियोजना है तथा धामनी बांध 97.51 प्रतिशत भर चुका है। इसके चलते गुरुवार रात दो बजे धामनी बांध के सभी पांच गेट पचास सेंटीमीटर खोल दिए गए हैं। धामणी और कावड़ों से कुल 253.11 क्यूमेक्स और 618.66 क्यूमेक्स (21829 क्यूसेक) पानी छोड़ा गया है। सूर्या नदी में ज्यादा पानी की वजह से नदी किनारे के गांवों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है।
धामनी बांध वसई विरार और मीरा-भाईंदर नगर निगमों के साथ-साथ पालघर जिले के प्रमुख शहरों को पानी की आपूर्ति करता है। साथ ही सूर्या परियोजना की दायीं और बायीं नहरों के माध्यम से किसानों को खेती के लिए पानी की आपूर्ति भी की जाती है. बांध क्षेत्र में आज 188 मिमी बारिश दर्ज की गई है और अब तक 2583 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है.

यह न्यूज जरूर पढे