पालघर | इलेक्ट्रिक बाइक के शो-रूम में लगी भीषण आग,दर्जनों दुपहिया वाहन जलकर खाक

by | Jul 26, 2023 | पालघर, महाराष्ट्र, वसई विरार

Palghar ; जिले के विरार पश्चिम में डोंगरपाड़ा से डीमार्ट जाने वाली सड़क पर इलेक्ट्रिक बाइक बेचने वाली एक दुकान में भीषण आग लग गई। जिसमे 35 दोपहिया वाहन जल कर खाक हो गए ।
मिली जानकारी के अनुसार, माई राइड जॉय ई-बाइक एक इलेक्ट्रिक बाइक की दुकान है जो विरार पश्चिम में डोंगरपाड़ा से डीमार्ट की ओर जाने वाली सड़क पर पटेरिया शेड में स्थित है। बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे इस दुकान में अचानक आग लग गई । अग्निशमन दल सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे,दुकान का शटर बंद होने के कारण कटर की मदद से शटर तोड़कर आग पर काबू पाया गया। दमकल कर्मियों के मुताबिक दुकान बंद होने के कारण आग पर काबू पाने में दिक्कत आ रही थी,अनुमान लगाया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी. इस आग में 35 इलेक्ट्रिक बाइक, 2 कंप्यूटर, 1 लैपटॉप जल गए, जिससे लाखों का नुकसान हुआ।कंप्यूटर रूम से कुछ नकदी भी फायरकर्मियों ने निकालकर दुकान मालिक को सौंप दी है।

यह न्यूज जरूर पढे