Palghar ; जिले के वसई क्षेत्र में 3 जगहों पर एटीएम मशीन तोड़ने की कोशिश करने वाले आरोपियों को क्राइम ब्रांच युनिट 2 वसई ने पकड़ लिया है,इनकी गिरफ्तारी से 3 अपराधों का खुलासा भी हुआ है। इनके पास से 5 लाख से अधिक का माल जप्त किया है। यह कार्रवाई क्राइम डीसीपी अविनाश अंबुरे व एसीपी अमोल मांडवे के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच युनिट 2 वसई पुलिस निरीक्षक शाहूराज रनवरे के नेतृत्व में एपीआई सुहास कांबले की टीम ने की है।यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने सोमवार को दी है।
पुलिस ने बताया कि,माणिकपुर थानांतर्गत वसई के बाभोला नाका स्थित एटीएम मशीन से नकदी चुराने के इरादे से अज्ञात चोर ने एटीएम पर धावा बोल दिया था,रॉड के सहारे एटीएम में घुसे,मशीन की चेस्ट कैबिनेट का दरवाजा और कैश निकालने वाली मशीन को तोड़कर ए.टी.एम.मशीन से नकदी चुराने का प्रयास किया।इस मामले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक की मैनेजर प्रगती अनिकेत सावंत ने उपरोक्त थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज करवाई थी।क्राइम ब्रांच युनिट 2 वसई अपराध स्थल पर जाकर और तकनीकी जांच के आधार पर अपराध के संबंध में पूरा निरीक्षण किया, उक्त घटना स्थल एवं आने-जाने के रास्ते पर सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर पता चला कि अज्ञात चोरों द्वारा वारदात को अंजाम देने के लिए लाल रंग की फिएट लिनिया गाड़ी जिसका नंबर अधूरा नंबर एमएच/12/एफएफ का इस्तेमाल किया गया था। उक्त कार के आसपास जाल बिछाकर रोका गया,जिसमे वाहन में सवार व्यक्तियों को हिरासत में लेकर जांच की गई तो पता चला कि अपराध में शामिल है।पुलिस ने बताया कि,इन आरोपी रोहित उर्फ डी रसेल डिसोझा.प्रभू उर्फ बदक विनोदकुमार चौहान.साहिल बुधराम टाक.सोनू नयनसिंग परियार और कौशिक विजय यादव को गिरफ्तारी हुई है।आरोपियों को गिरफ्तार करने और हिरासत में लेने के बाद फिएट लिनिया इमोशन चार पहिया वाहन, वीवो मोबाइल फोन व कटावणी कुलमिलाकर 5,05,500 रुपये जप्त किया है।गिरफ्तार आरोपी रोहीत उर्फ डी रसल डिसोझा एक शातिर अपराधी है और उसके खिलाफ तुलिंज और विरार पुलिस स्टेशनों में दिन और रात में चोरी के 6 मामले दर्ज हैं।