राजकुमार
परशदेपुर(रायबरेली)परशदेपुर क्षेत्र में एक हफ्ते से हो रही अन्धाधुन्ध बिजली कटौती से अजीज उपभोक्ताओं का गुरूवार को सब्र का बांध टूट गया। आक्रोशित किसान व्यापारी व ग्रामीणों ने परशदेपुर पावर हॉउस का घेराव कर प्रदर्शन करते हुए जमकर हंगामा किया।वही इस दौरान मौजूद एक्सईएन व एस डी ओ छतोह सहित जे ई को खूब खरी खोटी सुनाई । आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ देख बिजली विभाग के अधिकारियो ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया पर आक्रोशित उपभोक्ता एक नही माने ,सिर्फ यही तक आक्रोशित उपभोक्ताओं ने पावर हॉउस में ताला लगाने की धमकी तक दे डाली ।आक्रोशित भीड़ देख बिजली विभाग के अधिकारियो के हाथ पाव फूल गए और पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पहुचे चौकी इंचार्ज सुनील कुमार वर्मा ने किसी तरह लोगो को शांत कराया।वही ग्रामीण व नगरवासी कुँवर प्रताप सिंह सन्तोष सिंह उमाशंकर मिश्रा सुभम कौशल मो इस्लाम मो बाबर कमल चन्द्र वैश्य चन्द्रेश प्रताप सिंह गोलू सिंह चन्द्रेश यादव सहित सैकड़ो उपभोक्ताओं ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया कहा एक हफ्ते से लगातार हो रही बिजली कटौती से काफी समस्याओ का सामना करना पड़ा कभी एकाध घण्टे लाइट मिली तो मिली नही तो 24 घण्टे की लिए बिजली सप्लाई बाधित रहती है ।मंगलवार से आज तक बमुश्किल चार से पांच घण्टे बिजली मिली होगी।वही फोन करने पर विद्दुति कर्मचारियों द्वारा अभद्रता की जाती है।धान रोपाई का समय चल रहा है और बिजली व्यवस्था का यह हाल है आखिर कैसे धान की रोपाई हो । और बिजली विभाग के कर्मचारियों का वही रोना की 33 हजार की लाइन में फाल्ट है आखिर कब तक फाल्ट होने की समस्या बताते रहेंगे । इस दौरान पावर हॉउस पर अफरा तफरी का माहौल रहा।विद्दुति विभाग की माने तो 33 हजार की लाइन में कही फाल्ट आने की वजह से ये समस्याएं आरही है।फाल्ट अभी तक मिला नही है लखनऊ से भी लाइन ठीक करने के लिए टीम को बुलाया गया है ।छतोह एस डी ओ सुनील कुमार कुशवाहा ने बताया की 33 हजार की लाइन में फाल्ट आने की वजह से विद्दुति आपूर्ति बाधित हुई है। फाल्ट अभी तक मिला नही है ।लाइन ठीक करने के लिए लखनऊ से टीम आई है ।जल्द ही फाल्ट सही कर विद्दुति आपूर्ति सुचारू रूप से दी जायेगी।