Palghar News | बाइक का मिरर क्या टकराया,गुस्साए गाड़ी वालो ने युवक को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट,पीड़ित परिवार का रो-रो कर बुरा हाल

by | Jul 11, 2023 | पालघर, महाराष्ट्र, वसई विरार

पालघर : जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आ रही है यहाँ पर मामूली बात को लेकर एक शख्स की हत्या कर दी गई। मोटरसाइकिल का मिरर टकराने के बाद दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। तत्पश्चात, आक्रोशित तीन व्यक्तियों ने 20 वर्षीय युवक का पीट-पीटकर क़त्ल कर दिया।
जानकारी के मुताबिक यह मामला पालघर जिले के नाला सोपारा का है। रविवार शाम को उड़ान पुल से रोहित यादव अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल से जा रहा था। इस के चलते मोटरसाइकिल का मिरर बगल से जा रही गाड़ी से टकरा गया। इससे मोटरसाइकिल का नियंत्रण बिगड़ गया।
तत्पश्चात, गाड़ी में सवार लड़कों ने रोहित और उसके दोस्त को रोक लिया और बहस करने लगे। देखते ही देखते दोनों पक्षों में कहासुनी इतनी बढ़ गई कि बात मारपीट तक पहुंच गई। युवकों ने रोहित एवं उसके दोस्त के साथ जमकर मारपीट की तथा मौके से फरार हो गए। इस वजह से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल से जा रहे लोगों ने उन्हें चिकित्सालय पहुंचाया एवं पुलिस को खबर दी। उपचार के चलते रोहित की मौत हो गई। पुलिस ने घटना की खबर उसके माता-पिता को दी। मौत की खबर सुनते ही घर में मातम छा गया,पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अपराधियों के खिलाफ FIR दर्ज करके मामले की तहकीकात आरम्भ कर दी गई है। फिलहाल तीनों आरोपी फरार हैं। पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे CCTV फुटेज खंगाल रही है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी।

यह न्यूज जरूर पढे