विधायक क्षितिज ठाकुर के जन्मदिन पर भव्य रक्तदान शिविर संपन्न, 180 यूनिट रक्त एकत्रित

by | Jul 9, 2023 | महाराष्ट्र, वसई विरार

हेडलाइंस 18

नालासोपारा। नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र में विधायक क्षितिज ठाकुर के जन्मदिन पर बहुजन विकास आघाड़ी द्वारा तुलिंज क्षेत्र में पूर्व उप महापौर उमेश नाईक के मार्गदर्शन और पूर्व सभापति निलेश देशमुख के सहयोग से चार दिवसीय कार्यक्रम विभिन्न प्रभागों में संपन्न हुआ। जिसमें सर्वप्रथम 10वीं – 12वीं उत्तीर्ण छात्रों के लिए कैरियर मार्गदर्शन और छात्र योग्यता, 10वीं के विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई कैसे करें ? विषय पर मार्गदर्शन शिविर, सरस्वती विद्यालय (महेश पार्क) और डिवाइन लाइफ विद्यालय (विजय नगर) में छात्रों के लिए से नो टू ड्रग्स अभियान, जिला परिषद स्कूल तुलिंज के छात्रों में स्कूली सामग्री का वितरण, विधायक के दीर्घायु कामना के लिए धार्मिक आयोजन और भव्य रक्तदान शिविर जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए महिला आघाड़ी और युवा विकास अघाड़ी के सभी कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की. रक्तदान शिविर में युवाओं की उत्साहपूर्ण प्रतिक्रिया रही, जिसमें कुल 180 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में पूर्व उपमहापौर उमेश नाईक, पूर्व सभापति टिकोरी मिश्रा, नवनाथ शिंदे, पूर्व नगरसेवक सुनील पाटिल, अरुण जाधव, सचिन देसाई, पूर्व नगरसेवक रूपाली पाटील और वंदना राणा की उपस्थिति रही। चार दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में सहसंयोजक के रूप में साई द्वारका मित्र मंडल, सिद्धार्थ मित्र मंडल, सर्वोदय मित्र मंडल, शिवसाईं मित्र मंडल, साईं सेवाधाम मित्र मंडल, सदिक्छा मित्र मंडल, नवयुग मित्र मंडल, भवानी साईं उत्सव मंडल, ओम शिवाई गोविंदा पथक, वर्धमान नगर मित्र मंडल, सेवालाल नगर गणेशोत्सव मंडल, शिवशक्ति मित्र मंडल, सामवेद मित्र मंडल, अजिंक्य तारा मित्र मंडल आदि का अभूतपूर्व सहयोग रहा।

यह न्यूज जरूर पढे