पालघर : जनसेवा को समर्पित “हिन्दू जनजागृति संस्था” के उपक्रम “क्लॉथ बैंक” में पिछले कुछ दिनों से कपड़ा डिपॉजिट किया जा रहा था,जिसमे शहर के लोगो ने बच्चे,महिला व पुरुषों के साफ सुथरे कपड़े जमा कराए थे । जिन्हें संस्था द्वारा जरूरतमंद लोगो तक पहुचाया गया।
पालघर जिले में बोईसर के समीप स्थित शिगांव में जरूरतमंद लोगों के बीच जाकर “हिन्दू जनजागृति संस्था” द्वारा वस्त्र-वितरण का कार्य किया गया। जिसमे लगभग 150 से ज्यादा लोगो ने वस्त्र-वितरण का लाभ लिया ।
इस सराहनीय कार्य मे संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि सिंह, राष्ट्रीय महासचिव अमित बाबू,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष हिम्मत जैन,राष्ट्रीय संगठन मंत्री तुलसी छीपा, पालघर जिला अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) फाल्गुनी पिम्पले, पालघर तहसील मंत्री मोहित मेहता,आशा चौधरी,खुशबू सिंह,सुचिस्मिता भोई,सुरेश छीपा,संजय यादव,सुभाष मौर्या,कल्याण सिंह,हरिपाल व धर्मसेवी जयकुमार पटवा का विशेष श्रमदान रहा। शिगांव ग्रामवासियो ने इस जनसेवा के कार्य की सराहना की.संस्था के अध्यक्ष सिंह व संगठन मंत्री छीपा ने ग्रामवासियो का आभार व्यक्त किया।