पालघर | रोडवेज चालक ने बस में फांसी लगाकर आत्महत्या का किया प्रयास,हैरान कर देने वाली वजह आई सामने

by | Jun 23, 2023 | पालघर, महाराष्ट्र

पालघर : महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) के एक चालक ने जिले के जवाहर शहर में एक खड़ी बस में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। यह घटना गुरुवार को सुबह जावहर बस डिपो में हुई।

घटना के वक्त बस जब डिपो में खड़ी थी, तब उसके चालक ने बस के अंदर रस्सी की मदद से फांसी लगाने की कोशिश की। इस दौरान, एक सुरक्षाकर्मी और अन्य सहकर्मियों ने उसे देख लिया और उसकी जान बचाने के लिए दौड़ पड़े। उन्होंने चालक को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर उसकी जान बचाई। चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि एमएसआरटीसी के स्थानीय कर्मचारी चालक को परेशान कर रहे थे और उसके कई बार शिकायत करने के बावजूद इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई थी,जिसको लेकर पीड़ित ने यह कदम उठाया ।

यह न्यूज जरूर पढे