पालघर : सामाजिक सरोकार व धर्म को समर्पित हिंदू जनजागृति संस्था समय समय पर सेवाकार्य में आगे रहती है । संस्था के गौ-सेवा विभाग ने खतरों से खेलकर एक गाय को मौत के मुंह से बचाया,जिसकी हर जगह तारीफ हो रही है ।
जान पर खेलकर किया रेस्क्यू
हिंदू जनजागृति संस्था के तहसील गौसेवा प्रमुख लालाभाई भरवाड़ व उनकी गौ-सेवको की टीम ने देखा कि एक गाय नाले में गिर गई है । नाले का खुला ढक्कन उतनी छोटी साइज का था की गाय को बाहर निकालना बड़ा मुश्किल दिख रहा था,पर जब टीम के सदस्य ने गाय को जल्द बाहर निकालने के लिए जब गौ-सेवक नाले में उतरा तो उसकी नजर दो जहरीले जंतु पर पड़ी,उनको एक एक करके बाहर निकाला तब अचानक फिर गट्ठर के नाले में हलचल हुई तो देखा तो कोबरा सांप नजर आया । पर गौ-सेवको ने हिम्मत नही हारी,सांप को बाहर निकालकर नाले में उतरकर गाय को बिना नुकसान पहुंचाए रस्सी से बांधकर क्रेन के सहारे सुरक्षित बाहर निकालकर राहत की सांस ली । हिंदू जनजागृति संस्था के इस कार्य की लोगो ने सराहना की व इस नेक कार्य के लिए आभार जताया ।