पालघर : हिंदी,हिन्दू व हिंदुस्तान के हित मे कार्य करने वाला राष्ट्रीय हिन्दू सेवा संघ के पालघर प्रखंड का विस्तार करते हुए महिला प्रकोष्ठ पालघर जिलाध्यक्ष पद पर लोकप्रिय सामाजिक कार्यकर्ता दीप्ति सुरेश महाडिक की नियुक्ति की गई ।
संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री कृष्ण कुमार श्रीवास्तव के स्वीकृति से जिला उपाध्यक्ष शिवशंकर रामकुमार तिवारी,जिला प्रभारी महिला धनश्री गोलक जेना के अनुशंसा पर जिला महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पद पर दीप्ति सुरेश महाडिक को नियुक्त किया गया ।
पालघर जिलाध्यक्ष यजुवेंद्र सावे ने बताया कि लंबे समय से समाजसेवा व आमजन के हित मे काम करने वाली निडर न्यायप्रिय महाडिक को यह जिम्मेदारी देने से संघ को विस्तार करने में लाभ मिलेगा ।
नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष दीप्ति सुरेश महाडिक और जिला प्रभारी धनश्री गोलक जेना ने महिला कार्यकारिणी का जल्द ही पूर्ण रूप से विस्तार होगा ऐसा संघ को भरोसा और विश्वास दिलाया। इसी के साथ-साथ संघ के विस्तार के लिए जिला कार्यकारिणी द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है जिसमे हर रोज नए सदस्यों को संघ की सदस्यता प्रदान की जा रही है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी और जिला कार्यकारिणी द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारियों और सदस्यों को शुभकामनाएं दी गई।