अब दवा का पूरा पत्ता खरीदने की मजबूरी से मिल सकता है छुटकारा, हर गोली या कैप्सूल पर यूं मिलेगी पूरी डिटेल,शिकायत के बाद जागा उपभोक्ता मंत्रालय

by | May 25, 2023 | उत्तर प्रदेश, गुजरात, देश/विदेश, बिहार, महाराष्ट्र, राजस्थान

आम लोगों के लिए एक बहुत राहत भरी खबर है। आने वाले समय में किसी को दवा की एक या दो गोली या कैप्सूल चाहिए तो केमिस्ट पूरी स्ट्रिप खरीदने के लिए मजबूर नहीं कर सकता। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की ओर से मेडिसिन उद्योग से यही कहा गया है। इसके लिए यह व्यवस्था करनी होगी कि हर टैबलेट या कैप्सूल पर उस दवा की पूरी डिटेल, जैसे कि एक्सपायरी डेड आदि मौजूद रहे।

दवा ग्राहकों को सहूलियत देने के लिए उपभोक्ता मामले के मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाया है. अब किसी भी दवा के पत्ते पर हर टेबलेट के साथ बनाने, एक्सपायरी और बैच जैसे तमाम जानकारियों को डीटेल्स में देना होगा. कई बार दवा की दुकान पर आपको कुछ दवाओं को सिर्फ़ इसलिए खरीदना पड़ता है कि दुकानदार उसे काटकर नहीं दे सकता. इसके पीछे उसका तर्क होता है कि की दवा कोई नहीं लेगा या मैन्युफैक्चरिंग, एक्सपायरी की जानकारी स्पष्ट नहीं होगी. इसको लेकर उपभोक्ता मामले मंत्रालय के पास कई शिकायतें मिली हैं, उनका संज्ञान लेते हुए काम पर एक्शन लिया जा रहा है.

दवा की पैकेजिंग में बदलाव की तैयारी

ईटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के एक अधिकारी ने अपना नाम नहीं जाहिर होने देने की गुजारिश करते हुए कहा है कि ‘अगर किसी को तीन ही टैबलेट की जरूरत है, तो उसे पूरा पत्ता क्यों खरीदना चाहिए।’ इसके लिए मंत्रालय ने दवाओं की पैकेजिंग में बदलाव करने की सलाह दी है।

प्रत्येक गोली पर मिले दवा की हर जरूरी डिटेल

दवा की गोलियों या कैप्सूल के पत्तों की पैकेजिंग में इस तरह की बदलाव की तैयारी है, ताकि केमिस्ट को उसे काटकर देना भी आसान रहे और उपभोक्ताओं को उसकी डिस्क्रिप्शन के साथ-साथ पीछे एक्सपायरी डेट समेत सभी महत्वपूर्ण जानकारियां मिल जाएं।

जरूरत से ज्यादा दवा खरीदने की मजबूरी न रहे

‘हालांकि, इससे लागत बढ़ने की संभावना है, लेकिन जब सभी कंपनियां ऐसा करना शुरू कर देंगी तो वह भी कम हो जाएगी।’ सरकार का ध्यान इस ओर तब गया है, जब विभाग को लोगों से शिकायतें मिली हैं कि जरूरत दो या तीन टैबलेट की भी रहती है, तो भी केमिस्ट पूरा पत्ता या 10 टैबलेट-कैप्सूल खरीदने को मजबूर करते हैं।

यह न्यूज जरूर पढे