पालघर | इंस्टाग्राम पर रील बनाने के लिए युवक ने ऐतिहासिक धरोहर किले में एक जगह लगाई आग, पुरातत्व विभाग हरकत में

by | May 22, 2023 | पालघर, महाराष्ट्र, वसई विरार

पालघर : एक युवक ने इंस्टाग्राम पर रील बनाने के नाम पर वसई किले में आग लगा दी,जिसको लेकर इस युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई,इस मामले की जैसे ही पुरातत्व विभाग को जानकारी मिली उन्होंने इस युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए सोमवार को वसई थाने को पत्र दिया है।
आपको बता दे कि वसई किले में प्रतिदिन सैकड़ों पर्यटक आते हैं।पुरातत्व विभाग किले का रखरखाव करता है कि पर्यटकों द्वारा कोई तोड़फोड़ या अन्य शरारत न की जाए , हालांकि,हाल ही में एक ऐसी घटना हुई जिसमें एक युवक ने इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाने के लिए वसई किले के एक चर्च में आग लगा दी। मामले में इतिहास के विद्वान श्रीदत्त राउत ने ई-मेल के माध्यम से पुरातत्व विभाग में शिकायत दर्ज कराकर वसई किले में प्राणघातक कृत्य करने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी,इस पर संज्ञान लेते हुए पुरातत्व विभाग के वसई किला संरक्षण सहायक कैलास शिंदे ने कहा है कि उन्होंने इस युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए सोमवार को वसई थाने को पत्र दिया है.

यह न्यूज जरूर पढे