पालघर : आधार प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित आदिवासी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के वर-वधू के सामूहिक विवाह समारोह में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने सामूहिक विवाहों में अनुदान राशि 25 हजार तक बढ़ाने के प्रति सकारात्मक रूख व्यक्त किया.
इस अवसर पर विधायक रवींद्र फाटक, राजेश पाटिल, श्रीनिवास वनगा, जिला परिषद अध्यक्ष प्रकाश निकम, जिलाधिकारी गोविंद बोडके, जिला पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि यह गर्व की बात है कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के वर-वधू सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना से विवाह करते हैं।
सामाजिक प्रतिबद्धता को बनाए रखने के लिए सभी को सामूहिक विवाह समारोह में सहयोग करना चाहिए। कर्ज लेकर विवाह करना माता-पिता के लिए पीछे चिंता छोड़ देते हैं। इस तरह के खर्च से बचने के लिए ऐसे सामूहिक विवाह जरूरी हैं और यह समाज और समय की जरूरत है।
साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि शेतकारी सम्मान योजना के तहत केंद्र की ओर से 6 हजार रुपये और राज्य सरकार की ओर से 6 हजार रुपये किसानों को दिए जाते हैं।
साथ ही महाराष्ट्र सरकार पालघर क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत है। बांद्रा वर्सोवा ब्रिज को विरार तक लाया जाएगा। कामगारों के लिए 150 बिस्तरों वाला ईएसआई अस्पताल अंतिम चरण में है। कोस्टल हाईवे एक्सेस कंट्रोल को विरार से सीधे पालघर ले जाने की कोशिश की जा रही है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि एमएमआरडीए द्वारा जिले के विकास हेतु आवश्यक परियोजनाएं उपलब्ध कराई जाएंगी ।