पालघर : फिल्म द केरल स्टोरी लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. बड़ी संख्या में लोग इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं. लव जिहाद और धर्मांतरण जैसे गंभीर विषय पर बनी फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर देश भर में चर्चा जोरों पर हैं. वही पालघर जिले में सामाजिक सरोकार व धर्म के प्रति समर्पित हिन्दू जनजागृति संस्था द्वारा शुक्रवार को दहानू में स्थित पूर्णिमा टॉकीज में क्षेत्र की 250 से अधिक युवतियां व 50 से ज्यादा महिलाओं को निशुल्क फिल्म द केरल स्टोरी का शो दिखाया गया । जिसमें संस्था के पदाधिकारियों द्वारा उपस्थित बहनों व माताओं से आग्रह किया कि अपने धर्म के प्रति समर्पित रहो,अपने बच्चो को भी धार्मिक संस्कार के पाठ पढ़ाए व हिन्दू संघठनो से जुड़ने की अपील की ।
इस शो के दौरान हिन्दू जनजागृति संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकुमार सिंह,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल रावल,राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण व्यास,राष्ट्रीय महासचिव अमित बाबू,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष हिम्मत जैन,राष्ट्रीय मंत्री परेश भरवाड़,राष्ट्रीय संगठन मंत्री तुलसी छीपा, राष्ट्रीय सचिव जगदीश माली,पालघर जिलाध्यक्ष अशोक राजपूत,जिला प्रभारी मालू भरवाड़,जिला संगठन मंत्री पप्पू सिंह राजपूत समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे , इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय मंत्री परेश भरवाड़ दहानू तहसील उपाध्यक्ष संतोष गुप्ता,रोशन शर्मा का विशेष सहयोग रहा ।
फ़िल्म देखने के बाद दर्शक युवतियों ने बताया की कैसे कोई ऐसे लोगो पर भरोसा करें, अब बस हो गया,सभी को जगना होगा । माइंडवाश कर जो कन्वर्जन व जेहाद का खेल चल रहा है कुल मिलाकर हिन्दू धर्म की लड़कियों को टारगेट किया जा रहा है,वही एक दर्शक ने बताया कि अब भी इंस्टाग्राम पर इस तरह के लोग बड़ी संख्या में मौजूद है जो लड़कियों को जाल में फसाते है । वही दूसरी एक महिला ने बताया कि बाहर कुछ भी छोटी बड़ी,गलत सही बात होती है तो लड़कियों को अपने माता-पिता को जरूर होशेयर करनी चाहिए ताकि किसी अनहोनी से बचा जाए ।
जानिए फ़िल्म के बारे मे
बीते साल नवंबर में जब फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ का टीजर रिलीज किया गया था, तब इसकी कोई चर्चा नहीं हुई थी। फिर इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया, तो यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। महज पांच दिनों में इस ट्रेलर को डेढ़ करोड़ से ज्यादा बार देखा चुका था। वहीं फिल्म के टीजर को भी इतने ही लोग देख चुके हैं। अब यह फ़िल्म रिलीज हुई तो 150 करोड़ के करीब पहुंच गई है यह फिल्म केरल निवासी एक हिंदू लड़की शालिनी उन्नीकृष्णन की कहानी है, जिसे साजिशन लव जेहाद के तहत इस्लाम कबूल कराकर आईएसआईएस (ISIS) में शामिल होने अफगानिस्तान भेज दिया गया। फिल्म के निर्माता इसे सत्य घटना से प्रेरित बता रहे हैं। फिल्म को लेकर सबसे ज्यादा विवाद इसमें किए गए उस दावे को लेकर हो रहा है, जिसमें कहा गया है कि शालिनी की ही तरह केरल से 32 हजार लड़कियों को लव जेहाद का शिकार बनाकर इस्लामिक आतंकवादी संगठनों का हिस्सा बनने के लिए भेजा गया।