पालघर : गर्भवती मां के साथ बच्चे की मौत,परिजनों ने की अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग

by | May 14, 2023 | पालघर, महाराष्ट्र

पालघर जिले के कासा उपजिला अस्पताल में भर्ती एक गर्भवती मां की साढ़े आठ महीने के बच्चे के साथ मौत का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है.

दहानू निवासी मृतक गर्भवती 21 वर्षीय सोनाली वाघाट जिसे प्रसव के लिए 27 मई की तारीख दी गई थी, अचानक उसे प्रसव पीड़ा होने लगी, इसलिए उसके परिजन उसे कासा उपजिला अस्पताल ले गए। जहां अस्पताल में एक नर्स ने उसे एक गोली दी, लेकिन कई बार दर्द महसूस होने पर कि कोई ध्यान नहीं दिया तो परिवार ने कासा उपजिला अस्पताल के डॉक्टरों से मुलाकात की, जिसके बाद गर्भवती मां को धुंदलवाड़ी अस्पताल में स्थानांतरित करने के लिए कहा गया. हालांकि, धुंदलवाड़ी अस्पताल पहुंचने से पहले, वहां के चिकित्सा अधिकारियों ने कहा कि उसकी मौत रास्ते में ही हो गई थी, इसलिए मृतक गर्भवती मां के परिवार वालों का आरोप है कि दोनों मौतें कासा उपजिला अस्पताल के प्रशासन की लापरवाही के कारण हुई हैं.

मृतक महिला के ससुर शिवराम वाघाट ने कहा सुविधाओ का भी अभाव व समय रहते इलाज नही होने के चलते मेरी बहू की मौत की मौत हुई,इस लापरवाही के लिए अस्पताल प्रशासन जिम्मेदार है,दोषी डॉक्टरों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

वही डॉ. संजय बोडाडे का कहना है कि मरीज को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से उसकी मौत के कारणों का पता चलेगा।

यह न्यूज जरूर पढे