बजरंगदल पर प्रतिबंध की बात को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने बोले – पहले भगवान राम को ताले में बंद किया,अब जय बजरंग बली …. पढ़े पूरी खबर

by | May 3, 2023 | देश/विदेश

कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान बुधवार को पीएम मोदी मुदबिद्री पहुंचे। यहां पीएम ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। मंगलवार को कर्नाटक में कांग्रेस ने घोषणापत्र जारी किया था। इस घोषणापत्र में कांग्रेस ने सरकार आने पर बजरंग दल को बैन करने का वादा किया है। पीएम मोदी ने कांग्रेस के इस वादे को इशारों में निशाना साधा। पीएम ने अपने भाषण की शुरुआत बजरंग बली की जय से की। इतना ही नहीं पीएम मे कांग्रेस को रिवर्स गियर वाली बताया। पीएम ने कहा कि कर्नाटक वाले कांग्रेस का खौफनाक चेहरा देख रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को जमकर आड़े हाथों लेते हुए कहा कांग्रेस ने पहले भगवान राम को ताले में बंद किया और अब वह “जय बजरंग बली” का नारा लगाने वालों को ताले में बंद करना चाहती है। कर्नाटक में भाजपा सरकार बनाएगी हम भगवान हनुमान के चरणों में सिर झुकाकर इस प्रतिज्ञा की सिद्धि के लिए प्रार्थना करते हैं।

यह न्यूज जरूर पढे