राजकुमार
मौसम में हो रहे अचानक बदलाव से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। तेज आंधी के साथ बारिश हुई। इससे बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। वहीं पारे में आई गिरावट से लोगों को गर्मी से राहत मिली। तीन दिन बीत जाने के बाद भी विद्युत आपूर्ति बहाल नही हो सकी है। जिससे करीब करीब 50 गांवो की बत्ती गुल हो गई है। और हजारों लोग अंधेरे में डूबे हुए है। परशदेपुर विद्युत उपकेन्द्र में लगभग पांच हजार कनेक्शन धारक हैं। सोमवार को वे मौसम बरसात व तेज हवा के कारण विद्युत आपूर्ति लगभग दोपहर दो बजे ठप हुई आज तक नहीं शुरू हो पाई है।
परशदेपुर उपकेंद्र में तीन फीडर बनाए गए हैं गोपालपुर फीडर, परशदेपुर फीडर, कोल्ड स्टोरफीडर इन फीडरों से लगभग पचास गांवों को विद्युत आपूर्ति संचालित की जाती है जोकि 33 के वी लाइन में फाल्ट हो जाने से बिजली सप्लाई ठप हो गई। कनेक्शन उपभोक्ता, राजनारायण सिंह, डी पी सिंह, महेश सिंह, सुरेशपांडे, राजदेव पांडे, राजेंद्र पांडे दुर्गाबक्स सिंह, बिंधेस्वारी ,यशोदा, फूलचंद झमलू, राजेंद्र मौर्या, बबन शाहू, राकेश सिंह आदि ग्रामीणों ने बताया कि कि बिजली सप्लाई न आने से सारा कारोबार बंद हो गया है।