पालघर : जिले में एक बड़ा हादसा हुआ,यहां एक ट्रक चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने के बाद एक रोडवेज बस के टकरा जाने के कारण 25 लोग घायल हो गये।
जानकारी के मुताबिक यह दुर्घटना मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे कुडुस के पास हुई । महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) की बस 65 यात्रियों से भरी पालघर से वाडा की ओर जा रही थी।
एक ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया जिसकी वजह से ट्रक के पीछे आ रही बस उससे टकरा गई। जिसमे बस चालक व वाहक समेत 25 लोग घायल हो गए।हादसे के बाद स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचीऔर घायलों को पास के एक सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाया।