Palghar | मनपा अस्पताल में महिला ने दिया तीन बच्चों को जन्म

by | Apr 27, 2023 | पालघर, महाराष्ट्र, वसई विरार

पालघर ; वसई-विरार शहर महानगरपालिका “माता बाल संगोपन केंद्र” अस्पताल में एक महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया। इनमें दो बालिकाएं व एक बालक है।
जानकारी के अनुसार,26 अप्रैल को माता बाल संगोपन केन्द्र सातीवली में ट्रिपल प्रसव हुआ,मरीज का नाम “माला सालिक राम”और वह अस्पताल में समय से पहले प्रसव पीड़ा का दूसरा बैच है उन्हें बुखार के चलते भर्ती कराया गया था,उसका पहला बैच सिजेरियन सेक्शन द्वारा दिया गया था और अब वह अपने आठवें महीने में थी, इसलिए उसका तुरंत सीजेरियन किया गया और अब मां और बच्चा ठीक हैं,उसके एक बेटा और दो बेटियां हैं,पहला बच्चा लड़का 1.5 किग्रा,दूसरी बच्ची 1.2 किग्रा व तीसरी बच्ची 1.2 किग्रा,बच्चों के कम वजन और कम दिनों के कारण उन्हें दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया,उस समय हॉस्पिटल इंचार्ज डॉ.अनुपमा राणे,स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ प्रेरणा मोरे,बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.अमृत पवार,एनेस्थेसियोलॉजिस्ट डॉ. तुषार सावंत,एमओ डॉ. प्रियांक भोले,डॉ.भाग्यश्री भोले,डॉ.प्रियंका पाटील,डॉ.रुतूजा राऊत,सुनील मोहोड,अन्य सिस्टर सरिता बात्रा,श्रद्धा पाटील अपर्णा कौसल ,शामल लांबोर,जागृती वारंगी,नम्रता चौधरी, पूजा पाटील, सुवर्णा सुतार व सातीवली के अन्य कर्मचारियों ने उत्कृष्ट कार्य किया।

यह न्यूज जरूर पढे