पालघर : जिले के बोईसर शहर में पहली बार बोईसर महोत्सव का भव्य आयोजन होने जा रहा है,जिसको लेकर बोईसर,सरावली, खेरेपाडा,बेटेगाव,मान,पास्थल, सालवड,पाम,आसपास के क्षेत्र समेत पूरे जिले में इस महोसत्व को लेकर उत्साह का माहौल है ।
वैसे धर्मनगरी के नाम से जाने जाना वाले बोईसर शहर में सालभर विभिन्न कार्यक्रमो की धूम रहती है पर कल से शुरू होने वाला बोईसर महोत्सव एक अलग रूप में होने जा रहा है । क्षेत्र के सभी समाज,वर्ग को एक मंच पर लाने के साथ साथ विभिन्न संस्कृतियो का संगम होने जा रहा है ।
महोत्सव का समय व दिन
बोईसर शहर के सर्कस ग्राउंड में चलने वाले दो दिवसीय इस महोत्सव में शनिवार 22 अप्रैल को हिंदी,मराठी सुपर आर्केस्टा अपने सुरीले सुरों से माहौल को खुसुनुमा बनाएंगे । दूसरे दिन रविवार 23 अप्रैल को गांव की लोकधारा से आपको रूबरू होने का मौका मिलेगा । यह महोत्सव शाम 6 बजे से 11 बजे तक चलेगा ।
महोत्सव की विशेषता
बोईसर महोत्सव में आपको एक ही जगह सर्वजाति के रीतिरिवाजों के साथ साथ कोली गीत,गुजराती समाज,उड़ीसा समाज,भंडारी समाज व उत्तर भारतीय के विभिन सांस्कृतिक कार्यक्रम एक साथ एक ही जगह देखने का सुनहरा अवसर है बोईसर वासियों के लिए ।
देशभर के विभिन व्यंजनों के लगेंगे स्टॉल
बोईसर महोत्सव में करीबन सौ स्टॉल लगेंगे जिसमे देशभर के विभिन्न क्षेत्र के प्रसिद्ध व्यंजन शामिल है,खाद्यपदार्थों के इस महासंगम में वेज-नॉनवेज के अलग अलग स्टॉल में आप खाने का जायका लेकर दिलखोल कर आंनद उठा सकते है ।
आपकी सुरक्षा का रहेगा पूरा ख्याल
बोईसर महोत्सव में बड़ी भीड़ की उम्मीद जताई जा रही है जिसको लेकर आयोजक टीम ने लोगो की सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए है जिसमे 50 से ज्यादा सिक्योरिटी गार्ड,150 स्वयंसेवक व पुलिस प्रशासन की पूरी निगरानी रहेगी,महोत्सव में लोगो के लिए निशुल्क जल व्यवस्था,आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधा तक कि व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम रहेगा ।
एकजुटता का परिचय
बोईसर महोत्सव के इस कार्यक्रम को लेकर बहुजन विकास आघाडी के नाना पाटिल,विधायक राजेश पाटिल,भाजपा के अशोक वड़े,शिवशक्ति सामाजिक संघठना के संजय पाटिल,बजरंगदल के चन्दनसिंह,शिवसेना के नीलम शंखे,कुंदन शंखे व मुकेश पाटिल ने भी लोगो से इस महोसत्व मे भाग लेने के लिए लोगो से आग्रह किया है ।

महोत्सव के आयोजक सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत शंखे ने पत्रकारों को बताया कि शहर में पहली बार बोईसर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर लोगो मे काफी उत्साह देखने को मिल रहा है ।
महोत्सव के आधार स्तम्भ अशोक वड़े ने बताया कि इस महोत्सव में सर्व जाति के रीतिरिवाज,खाद्यपदार्थ व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो का अनूठा संगम देखने को मिलेगा ।