पालघर मुस्लिम समाज की तरफ से हिंदू- मुस्लिम भाईचारे और एकता का संदेश देने के लिए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था,,कार्यक्रम में सभी धर्म के और सभी राजनीतिक पार्टी के मुख्य नेताओं की उपस्थिति में कौमी एकता एवं भाई चारे के संदेश को बल मिला,इस कार्यक्रम में भाजपा ,शिवसेना शिंदे गुट,शिवसेना बाला साहेब ठाकरे गुट,आरपीआई ,कांग्रेस,राष्ट्रवादी, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना, नगर सेवक उपस्थित थे, पालघर जिले के इन सभी राजनीतिक पार्टी के श्रेष्ठ नेतृत्व करने वाले लोगों ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कर इस कार्यक्रम की शोभ बढ़ाई ।
पालघर के पुलिस अधीक्षक बाला साहेब पाटिल, विधायक श्रीनिवास वनगा ,नगर अध्यक्षा उज्वला काले,तहसीलदार सुनील शिंदे, सहित हजारों की संख्या में लोगों ने एकसाथ रोजा खोला और अपने भारत देश में अमन और शांति और आपस के भाई चारे के लिए दुआ की गई,
रईस खान,साजिद शेख,मोहम्मद हुसैन खान, आरीफ कलाडिया,इसरार खान, बशीर शेख, हुसैन जुमानी, जहीर लूलानिया, अब्दुल रहमान,साबिर खान,उमर खान ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मेहनत की।