राजकुमार
(रायबरेली)डीह थाना के परशदेपुर चौकी क्षेत्र में बुधवार को एटीएम से पैसा निकालने आई महिला के साथ दो अज्ञात ठगों ने जालसाजी कर 40 हजार रूपये निकाल कर फरार हो गए । लेकिन बैंक ऑफ बड़ौदा के पास बैठे पुलिस कर्मियो को भनक तक नही लगी।चौकी क्षेत्र के बाबू का पुरवा मजरे बरावां गांव निवासी साधना देवी पत्नी विनोद कुमार बुधवार को परशदेपुर कस्बे के बैंक ऑफ बड़ौदा के पास लगे इण्डियन बैंक के एटीएम बूथ में पैसे निकालने गई। पैसा निकालने में कुछ समय लगा तो वहा पहले से मौजूद अज्ञात दो युवको ने कहा लाओ हम पैसा निकाल देते है। इसके बाद युवको ने एटीएम लिया और मशीन में लगाने के बाद कहा पैसा नही निकल रहा और अपना एटीएम महिला को देकर भाग निकले जब महिला ए टी एम कार्ड देखा तो उसका कार्ड नही था और कुछ देर में खाते से पैसा निकाले जाने का एसएमएस आया तो महिला को जालसाजी की जानकारी हुई।महिला आनन फ़ानन में बैंक पहुंची। लेकिन तब तक जालसाजो ने महिला के खाते से पांच बार में 40 हजार रूपये निकाल लिए थे।महिला ने परशदेपुर चौकी में कार्ड बदल कर पैसा निकाले जाने की तहरीर दी।चौकी इंचार्ज सुनील कुमार वर्मा ने बताया की तहरीर मिली है जल्द ही मामले का खुलासा कर ठगी करने वालो को जेल भेजा जायेगा।